तुम बेवफा निकले,और हम बेवकूफ।
- KUMAR@LIFESCRIPTED.ORG
- Jul 25, 2023
- 2 min read
Updated: Aug 2, 2023
ना तुम जानती हो या हम जानते हैं, बस तुमको दिल दे बैठे हैं यूंही।
सोचे थे हम तुम संभालोगे और समझोगे बड़े अच्छे से हमारी दिल की तड़प को ।
तुमने तो हमारे दिल को अलादीन का चिराग समझा,बस चीजें ही मांगते गए हमसे।
हमने खुद के जेब से, दोस्तों से उधार लेके आपकी हर फरमाइश पूरी की। आखिर में हमें पता चला हम अकेले नहीं थे ऐसे जो तुम दिल दे बैठे हैं। बड़ा बुरा लगा ये देखके कि चीजों के साथ तुम दिल को भी चीजों के जैसा जमा रही थी। तुम बेवफा निकले,और हम बेवकूफ।
अब क्या मैं तुम से बयां कहु मेरे दिल की हालत। मेरे से ज्यादा तो मेरे दोस्त तुझसे कफा हैं तुजसे,
मुझे हर बार उधार देके खुद को जो अमीर समझ रहे थे, उनका घमंड तूने तोड़ा हैं तूने।
बड़ी शर्मीली तू बन थी तुम जब हमसे मिलती थी। बड़े ऑस्कर लेवल एक्टिंग जो करते थे आप,
जब अलग-अलग लड़कों से अलग अंदाज़ मिलती हो तुम। हम तो आपकी एक्टिंग पकड़ नहीं पाए हम,
क्योंकि हुम्हे आपकी हर अंदाज़ सच्ची ही लगी,क्योकि दिल जो दे बैठे थे तुमको।
हमें इतना भी बेवकूफ मत समझो आप ना रोएंगे हम,ना शोक मनाएंगे दिल टूट जाने की ग़म में।
हम रोते तब, अगर इस दुनिया हुम्हे तुमसे मिलने को अगर नहीं दिया या रोका होता तो रोते।
अगर हमारे आर्थिक हालत तुम्हें समभालने की LEVEL नहीं होते तो रोते।
अगर तुम्हारे 4 भाई होते तो रोते।
ऐसी प्यार पे क्या रोएं हम जिसकी नीव के पथर ही टूटे हुए हों। और हमने उसी नीव पे हमने सजा लिया था अपना प्यार का मकान।
दिल टूटने के कुछ वक्त बाद भी हम आपसे जुड़े हुए थे जैसा दिल जिंदा कुछ पल तक मरने बाद।
थोड़ा इंतज़ार किया, समझा आपको एहसास होगा उन लड़कों की लंबी फ़ेहरिस्त में कभी हमारे बारे में सोचोगे। अपने तो पल भर में मुड़ मोड़ लिया। फ़ेहरिस्त से हमारा नाम ही काट दिया।
फिर याद आया हुम्हे ,तुम बेवफा निकले,और हम बेवकूफ।
कुमार
www.lifescripted.org
2023.07.25
Comentaris